वो ग़ज़ल तुम्हारी है लेकिन वो मेरे मन की भाषा है (ग़ज़ल)

वो ग़ज़ल तुम्हारी है लेकिन वो मेरे मन की भाषा है,
जब भी पढ़ती हूँ लगता है यह जन्मों की अभिलाषा है।

हर शब्द शब्द कहता मुझसे यह है मेरी ही परछाई,
जो भी है सब कुछ मेरा है तिलभर भी नहीं निराशा है।

मन पर क़ाबू रखना मुश्किल चाहो तो मुश्किल हल कर दो,
कह दो कह भी दो प्रिय सच सच अब दिल सुनने को प्यासा है।

अनुपम सम्बन्ध बनाया है मैने तुमसे एक रूहानी,
मिलजुल कर इसे निभालेंगे क्या इसमें कहीं हताशा है।

चाहे तुम चुप ही रहना पर अहसास नहीं मिटने देना,
संकेतों में अनुराग रहे यह सच्चा एक दिलासा है।


लेखन तिथि : जनवरी, 2023
यह पृष्ठ 318 बार देखा गया है
×

अगली रचना

उससे पूछा कुछ दिन पहले


पिछली रचना

आप दिल की किताब हो जाओ
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें