वक़्त का परिंदा (कविता)

वक़्त का परिंदा आया, ना जाने किस देश से हो,
यह सिखलाए सत्य ईमानदारी प्रेम का वेश हो।

एक ही देश है, एक ही राग, एक ही गान हमारा,
एक ही लहू है, एक ही प्राण, एक ही मान हमारा,
एक ही धरा है, एक ही चाँद, एक ही सूरज तारा।
सिखलाए परहित में त्याग, ज्ञान का दे उपदेश हो,
वक़्त का परिंदा आया, ना जाने किस देश से हो।

जिसकी ख़ातिर लड़ते हो, सब यही है रह जाना,
साँसों के छूट जाने पर किस काम का ये खजाना,
ये जीवन है माटी का पिंजर बूँद पड़े गल जाना।
यश की नैया एक सहारा चिरकाल धरे वेश हो,
वक़्त का परिंदा आया, ना जाने किस देश से हो।

क्यों लड़ते हो बंधु मेरे एक ही अभिमान हमारा है,
ना तेरा है यह ना मेरा है, यह हिंदुस्तान हमारा है,
आ मिलके करे रखवाली यह गुलिस्तान प्यारा है।
यम की फाँस लगी जब, सुगना उड़ जहिहे परदेश हो,
वक़्त का परिंदा आया, ना जाने किस देश से हो।


लेखन तिथि : जनवरी, 2023
यह पृष्ठ 87 बार देखा गया है
×

अगली रचना

एक जीवन बीत गया


पिछली रचना

मेरी कविताएँ
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें