व्यर्थ बहता जीवन (कवित्त)

पदार्थ प्यारा प्राणों से समझो सुहृद सब,
मृग-मरीचिका मरुस्थल माय कहा है।
इतराता इंसान परवाह प्राण की नहीं,
रंगहीन रूहानी जन जीवन कहा है।
प्रकृति पुकारती पढ़ाती पाठ पहचानो,
बिना जीवन जीवन जहन्नुम कहा है।
व्यर्थ बहे बूँद-बूँद पानी पानी न “मारुत”,
मानव काया का कतरा-कतरा बहा है॥


लेखन तिथि : 2025
यह पृष्ठ 36 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पीछे रचना नहीं है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें