इस पार खड़ा तैयार खड़ा,
शत्रु तेरे द्वार खड़ा।
आने दे घुसपैठी को,
लहू में उफान लिए हूँ खड़ा।
चैन से वो सो सके,
बिना नींद के मैं हूँ खड़ा।
लड़ने को खड़ा, ज़िद पर अड़ा,
भारत माता की ख़ातिर,
तिरंगे में लिपटने को हूँ खड़ा।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।