उठो गरल विष के प्यालों (कविता)

हे युद्धभूमि के मतवालों,
तुम उठो गरल विष के प्यालों।
है युद्धभूमि ललकार रही,
निज जीवन राह पुकार रही।

फूको तुम बिगुल विजय वाला,
उर में डालो पुष्पित माला।
कर लो शस्त्रों का शस्त्रगार,
अक्षौहिणी सेना हो अपार।

तुम स्वयं सारथी बन जाओ,
तुम विजय आरती बन जाओ।
मंथन वाला तुम मन खोलो,
तुम सिंह गर्जना सम बोलो।

निज समर्थ्यता से युद्ध करो,
निज वाणी को तुम शुद्ध करो।
वैरी यह तुम्हारा स्वयं है मन,
निज अंतर्मन का करो हनन।

तुम क्रोध, ईर्ष्या को मारो,
तुम आत्म स्वार्थ को संहारो।
पीड़ाओं से तुम नहीं डरो,
तुम स्वयं के अंदर जोश भरो।

जब चहुँ ओर उजाला छाएगा,
वह विजय दिवस तब आएगा।
तुम स्वयं प्रमाण वहाँ लिखना,
तुम विजय चिन्ह में ही दिखना।


लेखन तिथि : 25 अप्रैल, 2022
यह पृष्ठ 202 बार देखा गया है
×

अगली रचना

जीवन की तृष्णा नहीं मिटी


पिछली रचना

क़लम की अभिलाषा
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें