उपदा केवल खाम ख़याली है,
सियासत में मंत्री मवाली है।
अभिनन्दन जहाँ होना चाहिए,
माहौल ने ताना दुनाली है।
अटैची नोटों की है मिल गई,
देखा तो हर रुपया जाली है।
मंत्र मुग्ध हो गया वातावरण,
है कीर्तन या फिर क़व्वाली है।
महानगर की क़िस्मत को देखो,
उखड़ी सड़क औ बदहाली है।
उबरे न जबकि दफ़्तरशाही से,
हँस-हँस देता अमला ताली है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें