उन को रुस्वा मुझे ख़राब न कर (ग़ज़ल)

उन को रुस्वा मुझे ख़राब न कर
ऐ दिल इतना भी इज़्तिराब न कर

आमद-ए-यार की उमीद न छोड़
देख ऐ आँख मैल-ए-ख़्वाब न कर

मिल ही रहती है मय-परस्त को मय
फ़िक्र-ए-नायाबी-ए-शराब न कर

नासेहा हम करेंगे शरह-ए-जुनूँ
दिल-ए-दीवाना से ख़िताब न कर

शौक़ यारों का बे-शुमार नहीं
सितम ऐ दोस्त बे-हिसाब न कर

दिल को मस्त-ए-ख़याल-ए-यार बना
लब को आलूदा-ए-शराब न कर

रख बहर-हाल शग़्ल-ए-मय 'हसरत'
इस में परवा-ए-शेख़-ओ-शाब न कर


रचनाकार : हसरत मोहानी
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 248 बार देखा गया है
×

अगली रचना

अपना सा शौक़ औरों में लाएँ कहाँ से हम


पिछली रचना

आप ने क़द्र कुछ न की दिल की
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें