तुम्हारा जो सन्देश आया (कविता)

प्रिय! तुम्हारा जो सन्देश आया,
जैसे बहारों का मौसम छाया।
भीनी सी गंध
श्वासों को भिगा गई,
अनकहे सवालों ने
हृदय में हलचल मचा दी।
खिल गई हृदय-कली
नव कंवल, नव लता सी
मादकता विशेष
अमराई सा बौराया,
प्रिय! तुम्हारा जो सन्देश आया।

शिशिर ऋतु सी सिहरन
रक्त धमनियों में दौड़ आई,
मधुर मिलन के सुरमई एहसास से
कलियाँ हृदय की सकुचाई,
अन्तर्मन झूमने लगा
छुईमुई सी लज्जा शरमाई।
लज्जा का घूँघट ओढ़े
मन-मधुकर हर्षाया,
युगल दृगों के समक्ष
तुम्हारा ही मनभावन रूप छाया,
प्रिय! तुम्हारा जो सन्देश आया।


रचनाकार : कमला वेदी
लेखन तिथि : 2 जुलाई, 2020
यह पृष्ठ 177 बार देखा गया है
×


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें