तुम्हारे साथ (कविता)

तुम्हारे साथ,
चलना चाहता हूॅं,
कुछ क़दम।
ठहरना चाहता हूॅं,
कुछ क्षण।
बताना चाहता हूॅं,
अपनी जिजीविषा।
डूबना चाहता हूॅं,
तुम्हारे रंग में।
लिखना चाहता हूॅं,
एक गीत।
जिसकी झॅंकार,
तेरी पायल से आती हो।
तुम्हारे साथ,
घूमना चाहता हूॅं–
वनों में, पहाड़ों पर।
पक्षियों का संगीत भी,
सुनना चाहता हूॅं;
तुम्हारे संग।
तेरी जिस्म की ख़ुश्बू में,
नहाना चाहता हूॅं।
पाना चाहता हूॅं;
सम्पूर्ण मानवता को,
उसके प्रेम से।
जीना चाहता हूॅं,
करुणा का जीवन।
मरना!
ज्वलंत चिंगारी के रूप में।
गर इच्छाएं अतृप्त रह जाएँ तो,
चिर विश्राम चाहता हूॅं;
तेरे ऑंचल में,
अनवरत्।


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 28 मार्च 2024
यह पृष्ठ 358 बार देखा गया है
×

अगली रचना

अश्रुमय जीवन


पिछली रचना

संबंधों की सार्थकता
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें