तुम मेरे सबसे समीप हो
फिर शब्दों की ध्वनि का क्या?
आत्मप्रेम का सम्मान मिलता है,
फिर व्यथा को साहस ही क्या?
यह जीवन जब सागर समान था,
तुम्हारे आगमन से मिठास भरा सरिता बन गया,
फिर प्रश्न उत्तर इस जीवन से
हटकर तुम में फिर मगन हो गया।
यह प्रेम मेरा बड़ा स्वार्थी है,
बदले का भाव ना मिले तो
टूट कर बिखर जाता है अगर
इसे अपने प्रेमी को लगाव ना मिले तो।
परंतु बिखरने के पश्चात भी इसका हर
एक क्षण अपने प्रेमी को भूलता नहीं,
यह प्रेमयुक्त जीवन है
इसकी परिभाषा ही यही है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें