तुम मानव बनना भूले हो (कविता)

तुम प्रश्न करना भूले हो,
तुम संवेदना को भूले हो।
तुम्हे इल्म नही इतना सा की
तुम हुक़ूक़ माँगना भूले हो।।

तुम सच बोलना भूले हो,
तुम तरस खाना भूले हो।
तुम नरभक्षी बन गए इतना की
जीवन को याद करना भूले हो।।

तुम प्रेम करना भूले हो,
तुम स्वप्न्न देखना भूले हो।
तुम रश्क रखते हो सबसे
तुम सबसे मिलना भूले हो।।

तुम हँसना, गाना भूले हो
तुम जन को मनाना भूले हो।
तुम ग़लती पर ग़लती करते हो
फिर पछताना भूले हो।।

तुम इक़रार करना भूले हो,
तुम इंकार करना भूले हो।
तुम्हे सबकुछ भूलना नही था प्यारे
ये याद रखना भूले हो।।

तुम विरोध करना भूले हो,
तुम लड़ना, भिड़ना भूले हो।
तुम ज़िंदा क़ौम से आते हो
ये याद करना भूले हो।।

तुम मिलना जुलना भूले हो,
तुम मरहम लगाना भूले हो।
तुम्हे पछतावा नही बातों का
तुम पछताना भूले हो।।

तुम सम्मान करना भूले हो,
तुम मिष्ट स्वभाव को भूले हो।
तुम्हे अपमान भूलना था अपना
ये याद रखना भूले हो।।

तुम चिंता करना भूले हो,
तुम चिंतक बनना भूले हो।
तुम्हे उग्र नही बनना था प्यारे
ये याद रखना भूले हो।।

तुम शिष्ट रहना भूले हो,
तुम शांत रहना भूले हो।
आदर नही बचा है तुममें
तुम आदर करना भूले हो।।

तुम न्याय करना भूले हो
तुम अन्याय रोकना भूले हो।
तुम्हे चुप रहने की आदत है प्यारे
तुम न्याय माँगना भूले हो।।

तुम संयम रखना भूले हो,
तुम क्रोध पालना भूले हो।
हर लूट में तेरा हिस्सा है
तुम मानव बनना भूले हो।।


लेखन तिथि : 2016
यह पृष्ठ 341 बार देखा गया है
×

अगली रचना

रोशनदान


पीछे रचना नहीं है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें