तुम को भुला रही थी कि तुम याद आ गए,
मैं ज़हर खा रही थी कि तुम याद आ गए।
कल मेरी एक प्यारी सहेली किताब में,
इक ख़त छुपा रही थी कि तुम याद आ गए।
उस वक़्त रात-रानी मिरे सूने सहन में,
ख़ुशबू लुटा रही थी कि तुम याद आ गए।
ईमान जानिए कि इसे कुफ़्र जानिए,
मैं सर झुका रही थी कि तुम याद आ गए।
कल शाम छत पे मीर-तक़ी-'मीर' की ग़ज़ल,
मैं गुनगुना रही थी कि तुम याद आ गए।
'अंजुम' तुम्हारा शहर जिधर है उसी तरफ़,
इक रेल जा रही थी कि तुम याद आ गए।
अगली रचना
मिलना था इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब थापिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें