तू ने किस दिल को दुखाया है तुझे क्या मालूम (क़ितआ)
तू ने किस दिल को दुखाया है तुझे क्या मालूम
किस सनम-ख़ाने को ढाया है तुझे क्या मालूम
हम ने हँस हँस के तिरी बज़्म में ऐ पैकर-ए-नाज़
कितनी आहों को छुपाया है तुझे क्या मालूम
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।