नयनों में ख़ुमारी छाए, साँसों में भी उष्णता आए।
मन मिलने को अपनों से, होकर अधीर अकुलाए॥
लहरों सा हिलोरे ले मन, तो समझो की ये होली है॥
मन मस्ती में डूब जाए, ये होठ स्वतः गुनगुनाए।
लगे पाँव स्वयं थिरकने, समरसता भाव में आए॥
साजन के सपने आए, तो समझो की ये होली है॥
मुश्किल हैं दर्शन जिनके, उनका स्पर्श मिल जाए।
बिना चखे जिह्वा भी जैसे, अमृत सा तृप्त हो पाए॥
बिन बोले बात हो जाए, तो समझो की ये होली है॥
स्वांस प्रस्वांस में जब भी, ख़ुशबू चन्दन सी आए।
मदमस्त मगन मन को कोई, बस एक नाम ही भाए॥
सतरंगों की वृष्टि भाए, तो समझो की ये होली है।।
खोलें जब मन के द्वारे, खड़े प्रियतम तुम्हें निहारे।
प्रेम गंगा पावन बह जाए, प्राणि हर जन्म सँवारें॥
मन के तार झंकृत हो जाए, तो समझो की ये होली है॥
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें