पलकों पर ठहरी नमी
अब शब्द नहीं खोजती,
बस रिसती है
अनकहे अपराध-भाव की तरह।
भीतर का शोर
इतना भारी हो गया है
कि मौन भी
टूटकर गिरता है
चूर-चूर।
फ़िलहाल,
सिर्फ़ यही होता है—
भीतर की अँधेरी जगहों में
थोड़ी-सी रोशनी रिसती है,
और मैं चुपचाप उसे
आँखों तक आने देता हूँ।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
