सिर्फ़ मरते हैं यहाँ हिन्दू, मुसलमाँ या दलित (ग़ज़ल)

सिर्फ़ मरते हैं यहाँ हिन्दू, मुसलमाँ या दलित
अब किसी भी जगह पर मरता नहीं है आदमी

बँट गए अब तो स्वयं भगवान कितनी जाति में
अब सभी की अर्चना करता नहीं है आदमी

धर्म, जाति और भाषा के लिए लड़ता है ये
जान लेने में भी अब डरता नहीं है आदमी

अपने ऊपर आए संकट, तो सभी हरते पर–
देश पर दुःख आए तो, हरता नहीं है आदमी

दिख रहा है देश टूटा, धर्म में औ’ जाति में
किन्तु फ़िर भी देख ये, सुधरता नहीं है आदमी

रोज़ ही इंसानियत की लाश मिलती हैं यहाँ
जाति मरतीं, धर्म मरते, मरता नहीं है आदमी


लेखन तिथि : सितम्बर, 2023
यह पृष्ठ 280 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पीछे रचना नहीं है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें