1
ओ नेफ़ा के रक्षक जवान,
ओ हिमगिरि पर भारत की शान,
ओ सीमाओं के पहरेदारो,
कर रहा देश तुमको प्रणाम।
2
तुम लिए शस्त्र, पर शांतिदूत,
तुम बढ़े भविष्य पर, भूल भूत,
ओ आज़ादी के रखवालो,
तुम हो भारत के अमर पूत।
3
तुम विजय-कार्य में हुए व्यस्त,
पथ किया सुरक्षा का प्रशस्त,
हर मुश्किल को गले लगानेवालो,
तुम ही तो हो, पन्द्रह अगस्त।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें