बिना कहे कहा है जो कुछ तुमने
उसका एक भी हिस्सा अगर बचा रहा मेरे पास
मेरे शब्दों के अर्थ नित नए होते रहेंगे।
शब्दों के नए अर्थ
किसी के दिए हुए मौन से उपजते हैं
उपजता है उसी से वाणी का वर्चस्व।
वाणी का वर्चस्व यह मेरा
कि शब्दों के नए अर्थ
तुम्हारे लिए प्रार्थना में ढलें
मेरा निवेदन तुम तक पहुँचे
पहुँचता रहे मेरे बाद...
इसी में है इसकी सार्थकता।
फूल हों कि शब्द
उनकी सार्थकता निवेदित होने में है।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
