सर पर हमारे साया-ए-दीवार भी नहीं,
सूरज सा हम फ़क़ीरों का घर-बार भी नहीं।
मुझ से तअ'ल्लुक़ात का इक़रार भी नहीं,
और कोई पूछता है तो इंकार भी नहीं।
गहराई उस नदी की भला क्या पता लगे,
जिस में भँवर नहीं कोई मझंदार भी नहीं।
जिस को तमाम उम्र अमल में न ला सके,
ऐसी वो राय देने का हक़दार भी नहीं।
साँसों की डोर थामे चली जा रही है उम्र,
वर्ना किसी से कोई सरोकार भी नहीं।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
