दूसरों की ख़ूब सुनिए,
उस पर मनन भी कीजिए ख़ूब।
बात जो हो अपने काम की,
उसे याद भी रखिए ख़ूब।।
जीवन की जंग में,
इसका कीजिए ख़ूब सदुपयोग।
जीत आपकी ही होगी,
कहने में नहीं कोई संकोच।।
ज़िंदगी में हार-जीत की,
चिन्ता न कभी कीजिए।
हारे तो भी पुनः जीत की,
बड़ा सबक़ तो पाइए।।
साधन के अभाव में,
मंज़िल होती नहीं कभी दूर।
लगन-मेहनत की अटूट कोशिश,
साथ निभाती भरपूर।।
याद हमेशा रखना है,
बूँद-बूँद से घड़ा भरता है।
छोटे-छोटे साधनों से,
मानव एवरेस्ट पर चढ़ता है।।
छोटी-छोटी जीत पर,
कभी न अपने ऊपर इतराएँ।
विनम्रता एवं धैर्य को,
कभी न जीवन में खोएँ।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें