सबक़ (कविता)

समय तेज़ी से निकल रहा है
सबक़ सीखने की सीख दे रहा है,
मगर हम मुग़ालते में जीते हैं,
समय का उपहास उड़ाते रहते हैं।
अब भी समय है सचेत हो जाएँ,
अपना ग़ुरूर छोड़
समय की बात मान जाएँ,
वरना बहुत पछताएँगे
समय निकल गया
तो हाथ मलते रह जाएँगे।
सही समय पर सही सबक़
सही पाठ, पढ़ लीजिए तो अच्छा है,
वरना सबक़ लेकर भी
बहुत पछताएँगे,
हाय सबक़, हाय सबक़ रटते रह जाएँगे,
सबक़ को हाथ में लेकर
फिर झुनझुना ही बजाएँगे,
सबक लेकर भी सिवाय पछताने के
कुछ कर नहीं पाएँगे
सिर्फ़ माथा पीटते रह जाएँगे।


लेखन तिथि : 12 अक्टूबर, 2021
यह पृष्ठ 59 बार देखा गया है
×

अगली रचना

विजयपथ


पिछली रचना

राम फिर आ जाओ
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें