सब को गुमान भी कि मैं आगाह-ए-राज़ था
किस दर्जा कामयाब फ़रेब-ए-मजाज़ था
मिस्ल-ए-मह-ए-दो-हफ़्ता वही सरफ़राज़ था
जिस की जबीन-ए-शौक़ पे दाग़-ए-नियाज़ था
पूछो न हाल-ए-कशमकश-ए-यास-ओ-आरज़ू
वो भी अजीब मरहला-ए-जाँ-गुदाज़ था
जब तक हक़ीक़तों से मिरा दिल था बे-ख़बर
बेचारा मुब्तला-ए-ग़म-ए-इम्तियाज़ था
झोंका हवा-ए-सर्व का रिंदों के वास्ते
ख़ुम-ख़ाना-ए-बहार से हुक्म-ए-जवाज़ था
अहल-ए-जहाँ के कुफ़्र ओ तवहहुम का क्या इलाज
आईना कह रहा है कि आईना-साज़ था
मुज़्मिर थे मेरी ज़ात में असरार-ए-काएनात
मैं आप राज़ आप ही ख़ुद शरह-ए-राज़ था
आएँ पसंद क्या उसे दुनिया की राहतें
जो लज़्ज़त-आश्ना-ए-सितम-हा-ए-नाज़ था
ख़िल्क़त समझ रही थी जिसे इज़्तिराब-ए-दिल
पिन्हाँ उसी में हस्ती-ए-आशिक़ का राज़ था
अच्छा हुआ हमेशा को चुप हो गया 'रवाँ'
इक इक नफ़स ग़रीब का हस्ती-गुदाज़ था

अगली रचना
वो ख़ुश हो के मुझ से ख़फ़ा हो गयापिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
