एक तरफ़
समर्पण था
निष्कलंक, निष्छल असीम प्रेम था
पर मेरे दिमाग़ में
एक वहम थी
एक बस छूटेगी तो दूसरी मिलेगी
फिर कली-कली मॅंडराता हुआ
बहुत दूर निकल आया
इतना दूर कि आज अकेला हूँ
उदास हूँ
अतृप्त हूँ
प्रेम शरीर का नहीं
बल्कि आत्मिक मिलन है
अब समझ में आया
सब एक जैसी नहीं होती।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।