संसद
अँधेरी गुफा बन गई है
जहाँ से
रोटी के लिए लगने वाली आवाज़,
उसकी दीवार से टकरा कर वापस लौट आती है।
सोचता हूँ
वो कौन सी भाषा है, जो
संसद में सुनी जाती है?
उस भाषा के व्याकरण को संसद से बाहर
निकालना होगा
गंगाजल से उसे
धोना होगा, उपरांत
हमारे पवित्र ग्रंथों से पूर्व
इस भाषा के व्याकरण को गले लगाना होगा
जिसमें छिपी हुई है
रोटी की राजनीति।
व्यवस्था को फटकारते हुए,
न्यायपालिका के ऊँचे गुम्बद से जब
चाँद देखता हूँ, तो मुझे
रोटी की याद आती है।
पेट की आग से हार कर
अंदर की आग को दबाकर जब
मानवता को हलाल होते देखता हूँ तब,
पथराई और दहकती
दावानल के बीच
व्यवस्था पर थूकते हुए
आगे बढ़ जाता हूँ
रोटी की तलाश में।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें