रज़ा (कविता)

रज़ा आज भी पेंट करते हैं,
एक प्रार्थना की तरह
रंगीन-रंगहीन
रचते हैं वृत्त और वर्ग
अँधेरे उजालों के क्षितिज
रँगते हैं
सिरे जंगलों के
मुहाने नदियों के
अपनी अबोध मुस्कान से लिपट
लेते हैं दुपहरिया नींद
भोली-सी
इधर
हम बहस करते हैं
बस बहस निरर्थक
बिन रचे-बिन गहे
फोड़ते हैं नींदें
एक-दूसरे की
तीखी चोंचों से
खुट-खुट
हम पढ़ते भी नहीं
विचार भी नहीं करते
विचारधारा पर रहते हैं
बेचैन
रज़ा आज भी रचते हैं
सोते हैं अबोध नींद
मुस्कुराते हैं नींद में
उम्र गिलहरी उतर कर
उनके कंधों से
घूम आती है
जंगल सतपुड़ा के।


यह पृष्ठ 286 बार देखा गया है
×

अगली रचना

मैं एक आहट आगत की


पिछली रचना

एकांतिका
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें