राम के नाम सा नाम नहीं जग संत कहें श्रुति चारि बखानी,
राम कथानक राम स्वयं बिन राम नहीं कहीं राम कहानी।
राम बिना नहिं राम कहीं बस रामहि राम रमे रजधानी,
राम के काम की, काम ही राम के, राम के नाम की, राम निशानी।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।