मैं शीत संवर का प्रेमी हूँ
तू आतप मुझे समझता है
मैं सीधा साधा परवाना हूँ
तू छलिया मुझको कहता है।
मैं चलता हूँ जिन राहों में
शांति अंलकृत होती है
मैं रहता हूँ जिस कुसुमाकर में
रति ताल झंकृत होती है
मैं तुझको ये बतलाता हूँ
फिर भी, तू द्वेष राग का
स्वामी मुझको कहता है
मैं शीत संवर का प्रेमी हूँ
तू आतप मुझे समझता हूँ।
माना मैं रहता हूँ जज़्बातों में
फिर भी, प्रेम तनय न छोड़ा हूँ
जज़्बातों में मेरे भाव अलख हैं
मैं प्रीती डोर न तोड़ा हूँ।
मैं संयोग प्रणय का आबिद हूँ
तू कुप्सा का सौदागर मुझको कहता है
मैं शीत संवर का प्रेमी हूँ
तू आतप मुझे समझता है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें