1
संघर्ष प्रेम में है . . .
प्रेम की घड़ी में सेकंड . . . मिनट . . . घण्टे का नहीं―
दिनों का काँटा होता है।
अभागों के लिए तो महीनों . . . बरसों का . . .!!
2.
एक ख़्वाब देखता हूँ—
हम साथ है।
मिलते हैं—
सड़क किनारे के सेमल के पेड़ के पास
जहाँ गिरते हैं सेमल के लाल फूल।
सब कुछ ठीक है,
प्रेम में अब संघर्ष नहीं है।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
