इन दिनों—
च्यूरे के फूल के मकरंद-सी
मिठास है
उसकी बोली में।
पूनम की चाँदनी में
झिलमिलाती झील-सी
चमक है
उसकी आँखों में।
पकने को तैयार
पूलम की लालिमा है
उसके गालों में।
कलड़े-सी चंचलता है
उसकी चाल में
लगता है जैसे
साक्षात बसंत अवतरित हुआ हो
उसके शरीर में।
हो न हो वह
पगी है किसी के
प्रेम में
इन दिनों।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।