बुझा दीप हुआ अँधेरा,
मेरे मन ने मुझसे पूछा
क्या प्रेम है? क्यूँ हुआ अँधेरा?
सागर से गहरा है जो,
निल गगन तक फैला जो,
वही भक्ति, वही करुणा,
वही ममता का गागर है।
या हो, न हो ख़ून का रिश्ता,
प्रेम तो केवल आँखों में दिखता।
चाहे प्रेम हो मीरा का,
या हो गौरी शंकर का।
प्रेम सत्य है,
प्रेम अमर है,
प्रेम दीपक की ज्योति है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें