प्रेम की भाषा (त्रिभंगी छंद)

अंतः से बोलो, मधु रस घोलो, प्रेम सरल हो,धाम करें।
ममता की भाषा, सबकी आशा, पशु भी समझे, काम करें॥

परखते हैं खरा, समझो न ज़रा, प्यार तो तनिक, दिखाइए।
यह स्वर्ग है धरा, प्रेम से हरा, हिय तो वैसा, बनाइए॥
है आनंद ईश, रखिए न टीस, प्रेम क्षेम का, जाम करें।
ममता की भाषा, सबकी आशा, पशु भी समझे, काम करें॥

कर पूर्ण समर्पण, झाँकें दर्पण, ईश्वर झाँकी, भेद खुले।
करे न घालमेल, कर तालमेल, जीवन दर्शन, ख़ूब मिले॥
चल हियगत सुलझें, कहीं न उलझें, सरल व्यक्तित्व, नाम करें।
ममता की भाषा, सबकी आशा, पशु भी समझे, काम करें॥

हैं वनचर अमोल, बचे भूगोल, मिटाएँ न वन, रोपड़ कर।
न पर्वत ढहाएँ, नदी बचाएँ, योजना बना, ज्ञापन कर॥
पंछियाँ भी बचे, धरा भी जँचे, पुण्य कमाए, राम करें।
ममता की भाषा, सबकी आशा, पशु भी समझे, काम करें॥


लेखन तिथि : 2 दिसम्बर, 2022
यह पृष्ठ 176 बार देखा गया है
×

अगली रचना

छोटे दलों का गठबंधन


पीछे रचना नहीं है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें