पिता ही करता ऐसा काम (कविता)

चुप रह कर जो हर पल सोचे,
मौन रहकर करे सब काम।
सामने वाला जान भी न पाए,
करे उसके हर ज़रूरतों का इंतज़ाम।
ऐसा करने वाला कोई और नहीं,
सिर्फ़ पिता ही करता ऐसा काम।।

तन में अपना सुन्दर वस्त्र हो न हो,
बच्चों के उत्तम वस्त्रों का करता इतंज़ाम।
भर पेट अपना खाना हो न हो,
बच्चों के पेट भरने का करता हर काम।
ऐसा करने वाला कोई और नहीं,
सिर्फ़ पिता ही करता ऐसा काम।।

स्वयं पढ़ा-लिखा हो या हो अनपढ़,
बच्चों को पढ़ाने में रहता अव्वल।
अच्छी से अच्छी ज़िंदगी बने उसकी,
इसकी कोशिश में लगा रहता हर पल।
ऐसा करने वाला कोई और नहीं,
सिर्फ़ पिता ही करता ऐसा काम।।

करता बच्चों को सबसे अधिक प्यार,
पर जताता नहीं अपना यह एहसास।
बच्चों से बिछुडने के मार्मिक बेला में,
आँसुओं को रोक भरता ठंडी साँस।
ऐसा करने वाला कोई और नहीं,
सिर्फ़ पिता ही करता ऐसा काम।।


लेखन तिथि : 10 सितम्बर, 2021
यह पृष्ठ 204 बार देखा गया है
×

अगली रचना

सरस्वती वंदना


पिछली रचना

कौन सुनेगा मेरी बात
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें