मनुष्य को जवाँ
और ज़िंदा बनाए रखती है
छोटी-छोटी ख़ुशियाँ
छोटे-छोटे एहसास
जीने को ज़रूरी है
थोड़ी-सी चाह
थोड़ी-सी प्यास
हास-रोदन के
अनगिनत एहसास
अथाह मन की गहराई
तो कभी लहरों सा उछाल
मिलने की अथाह ख़ुशी
बिछड़ने का विदारक दुख
हृदय वेधती वेदना
मिलन का अपरिमेय सुख
ज़रूरी है जीने को
हृदय सागर का लहरों-सा उठना
कभी टकराकर पीछे तो
कभी किनारों को छूना
ज़रूरी है जीने को
मन में हलचल का होना
काँटों संग रहकर
फूलों-सा खिलना
इससे भी ज़रूरी है
हृदय का उपजाऊ होना
कोई कितना तोड़े-मरोड़े
लेकिन फिर से नवसृजित होना॥
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें