फिर से हसीन वक़्त की बस्ती में आ गए
मेरे तमाम शे'र जो सुर्ख़ी में आ गए
तक़दीर सूखे पत्तों की भी क्या है दोस्तो
थोड़े से चरमराए कि मुट्ठी में आ गए
ओझल हुए निगाह से दुनिया के रंज-ओ-ग़म
मिट्टी से हम बने थे तो मिट्टी में आ गए
गुच्छे तुम्हारी याद के पहलू से टूट कर
महके हुए गुलाब की टहनी में आ गए
काटे गए हैं पेड़ यूँ इतने कि आज-कल
जंगल के सारे जीव भी बस्ती में आ गए
अगली रचना
कहोगे तुम नहीं जितना वो अब उतना समझता हैपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें