अगर कभी तुम्हें लगे
अकेले ही पर्याप्त हो तुम अपने लिए
जब लगे अकेले जीवन जिया जा सकता है, मुश्किल नहीं!
तब अपनी जान का पूरा दम लगाकर
फिर करना किसी पर विश्वास
देखना किसी को प्रेम भरी दृष्टि से
क्योंकि जिसको तुम एकांत का अनहद नाद समझ रहे हो
वह अकेलेपन के कुएँ में
छोटे-से कंकर के गिरने से उठा शोर है
इस जीवन में बार-बार आएँगे ऐसे क्षण
तुम हर बार यही करना
मुस्कुराकर देखना किसी-की ओर
कोशिश करना किसी-को सुनने की
प्यार-से करना बात
ठहरकर देखना दो-घड़ी
क्या पता वह भी कोई तुम्हीं-सा अभागा हो
क्या पता वही हो तुम्हारे समय के रथ का टूटा पहिया
जिसके मिलने-से ही बनना होगा— तुम्हारा अर्धनारीश्वर!
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें