फिर आईना-ए-आलम शायद कि निखर जाए (ग़ज़ल)

फिर आईना-ए-आलम शायद कि निखर जाए
फिर अपनी नज़र शायद ता-हद्द-ए-नज़र जाए

सहरा पे लगे पहरे और क़ुफ़्ल पड़े बन पर
अब शहर-बदर हो कर दीवाना किधर जाए

ख़ाक-ए-रह-ए-जानाँ पर कुछ ख़ूँ था गिरौ अपना
इस फ़स्ल में मुमकिन है ये क़र्ज़ उतर जाए

देख आएँ चलो हम भी जिस बज़्म में सुनते हैं
जो ख़ंदा-ब-लब आए वो ख़ाक-बसर जाए

या ख़ौफ़ से दर-गुज़रें या जाँ से गुज़र जाएँ
मरना है कि जीना है इक बात ठहर जाए


  • विषय : -  
यह पृष्ठ 485 बार देखा गया है
×

अगली रचना

तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं


पिछली रचना

सितम सिखलाएगा रस्म-ए-वफ़ा ऐसे नहीं होता
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें