वेदना जगी!
हृदय में वेदना जगी।
मार पड़ी!
ग़मों की मार पड़ी।
विरान हो गया;
सारा संसार।
फिर एक बार,
बारिश के थपेड़ों की झाड़ पड़ी।
सपनें टूटे!
पतझड़ के झड़ते;
पत्तों से सपनें टूटे।
डरानें लगी!
गहन तम सी,
निशा मुझे डरानें लगी।
छा गया आँखों में,
उनके खिले चेहरे।
फिर से एक बार,
उनकी याद मुझे सताने लगी।
क्या हुआ अमंगल!
कुछ याद नहीं।
कहाँ खो गया वह पल;
पर; कोई बात नहीं!
अब तो
मेघ से घिरे नभ,
अश्रुजल करने लगे हैं।
खिले प्रसून,
सब झरने लगे हैं।
स्वप्न पराग,
भी बह चले हैं।
अतीत के उन राहों में,
सब साथ साथ चलने लगे हैं।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें