पहाड़ी औरतें (कविता)

पहाड़ की औरतें
सूरज को जगाती हैं
मुँह अँधेरे
बनाकर गुड़ की चाय
और उतारती हैं
सूर्य-रश्मियों को
जब जाती हैं धारे में

भर लेती हैं सूरज की किरणों को
जब भरती हैं
बंठा धारे के पानी से
पहाड़ की औरतें रखती हैं
सूरज के लिए
कुछ पल आराम के
भरी दुपहरी में
सुस्ता लेता है भास्कर
पहाड़ी औरतों के सिर पर रखे
घास के बोझ तले!

और साँझ को
जब गोधूलि बेला में
आते हैं पशु-पक्षी अपने
आशियानों में लौटकर
तो सूरज को भी कर देती हैं
विदा...
अपनी रसोई में चूल्हे की
आग जलाकर!

पहाड़ी औरतें
रखती हैं बनाकर यादों को
कुट्यारी
और जब कमर झुक जाती है उनकी
तो समूण बनाकर
सौंप देती हैं वो कुट्यारी
अपने नाती-पोतों को!

पहाड़ी औरतें असमय ही
हो जाती हैं बूढ़ी!
क्योंकि उन्हें होता है
तज़ुर्बा चढ़ाई का और रपटीली ढलानों का भी!

पहाड़ी औरतों के चेहरे की झुर्रियों में
पूरा पहाड़ दिखाई देता है
लदा होता है उनके कांधों पर
बोझ पहाड़ जैसा!

पहाड़ की औरतें
नहीं डरती चढ़ाइयों को देखकर
यूँ ही नहीं घबराती
उतरती रपटीली पगडंडियों पर चलने से
क्योंकि वो रोज़ ही भरती हैं कुलाँचे
किसी कस्तूरी मृग सी इन रास्तों पर

असल में पहाड़ी औरतें
रखती हैं एक पूरा पहाड़
अपने अंदर!
उनके गुठ्यार में
लिखी होती हैं
पहाड़ की पीड़ाएँ!


यह पृष्ठ 255 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

पीड़ा का वैभव
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें