ऑमिक्रोन वैरिएंट से रखना दूरी (कविता)

भैया मास्क बहुत ज़रूरी ऑमिक्रोन से रखना दूरी,
वैक्सीनेशन करवाएँ अपना ये सबके लिए ज़रूरी।
घर-परिवार और मित्रों को इसके बारे में समझाएँ,
कोरोना वायरस से भयंकर ये ऑमिक्रोन बिमारी।।

पहला केश पाया गया ये ऑमिक्रोन का अफ़्रीका,
बढ़ रहा ये आज तीव्रता से अफ़्रीका व अमेरिका।
हो सके तो सर्जिकल संग लगाएँ कपड़े के मास्क,
सावधानी बचाव है इसका क्या पता पल भर का।।

रखना है ख़्याल स्वयं का करना है ख़ुद ही बचाव,
बढ़ रहें है भारत में भी आज इसके‌ केश भरमार।
बेहद ज़रूरी मास्क है चाहे दफ़्तर जाओ या बज़ार,
ना जाने किस मोड़ पर मिल जाएँ इसका बीमार।।

जब होगा सबका साथ इससे पाएँगे सभी निजात,
न्यू वैरिएंट्स को देखकर बूस्टर का करेंगेे प्रयास।
विशेषज्ञ डॉक्टर्स का कहना मास्क सदैव पहनना,
बार-बार हाथों को धोएँ ध्यान रखें दूरी का ख़ास।।


रचनाकार : गणपत लाल उदय
लेखन तिथि : 22 दिसम्बर, 2021
यह पृष्ठ 242 बार देखा गया है
×

अगली रचना

वैदिक शास्त्रों का सार


पिछली रचना

सांता क्लॉज़ आया गिफ़्ट लेकर
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें