मेरे दुःखते इस जीवन का,
तुम मरहम थी बहना।
कौन तकेगा राहें मेरी?
चली गई क्यूँ बहना?
मुझे अकेली देख जगत में,
हिम्मत तूने बंधाई।
मेरे टूटे सूने दिल में,
फिर उम्मीद जगाई।
पहली टीचर सखी सहेली,
तुम हमदम थी बहना।
माँ जैसा था प्यार तुम्हारा,
कहाँ गई हो बहना?
मेरे दुःखते इस जीवन का,
तुम मरहम थी बहना।
कौन तकेगा राहें मेरी?
चली गई क्यूँ बहना?
किससे दिल का हाल कहूँ मैं?
कौन मेरी परवाह करे?
मेरे मन की तकलीफ़ों को,
ओ मेरी जिज्जी कौन हरे?
फिर से नाम पुकारो मेरा,
फ़ोन करो ओ बहना।
एक बार फिर गले लगा लो,
कहाँ छिपी हो बहना?
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें