ममता की मूर्ति नारी
सृष्टि क्रम को गतिमान रखती नारी
ममता, दया करुणा की प्रतिमूर्ति
त्याग की देवी नारी,
स्व को भूल प्रेम रस बरसाती
दो कुंदों का मान बढ़ाती
हर पल अपने सपनों की आहुति देकर भी
नहीं पछताती, रिश्तों को बाँधकर
रखने का हर जतन करती
बहन शक्ति की मिसाल नारी।
मगर जब उसे और उसकी गरिमा को
चोट पहुँचाने की कोशिश होती है तब
ज्वाला बन जाती है नारी
मुँहतोड़ जवाब देने के लिए
कमर कसकर मज़बूती से
अपनी मज़बूती से अपनी ताक़त का
अहसास कराती है नारी
वह समय अब नहीं रहा
जब नारी सिर्फ़ कोमल
और कमज़ोर मानी जाती थी,
आज की नारी एक ज्वाला बन चुकी है,
हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें