न सही गर उन्हें ख़याल नहीं
कि हमारा भी अब वो हाल नहीं
याद उन्हें वादा-ए-विसाल नहीं
कब किया था यही ख़याल नहीं
ऐसे बिगड़े वो सुन के शौक़ की बात
आज तक हम से बोल-चाल नहीं
मुझ को अब ग़म ये है कि बाद मिरे
ख़ातिर-ए-यार बे-मलाल नहीं
अफ़्व-ए-हक़ का है मय-कशों पे नुज़ूल
रेज़़िश-ए-अब्र-ए-बरशगाल नहीं
हम पे क्यूँ अर्ज़-ए-हाल-ए-दिल पे इताब
एलची को कहीं ज़वाल नहीं
सुन के मुझ से वो ख़्वाहिश-ए-पाबोस
हँस के कहने लगे मजाल नहीं
दिल को है याद शौक़ का वो हुनर
जिस से बढ़ कर कोई कमाल नहीं
आप नादिम न हों कि 'हसरत' से
शिकवा-ए-ग़म का एहतिमाल नहीं
अगली रचना
भुलाता लाख हूँ लेकिन बराबर याद आते हैंपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें