मुझे देखकर अब उसका शर्माना चला गया,
राह देखने वाला आज जमाना चला गया।
जैसे बच्चे जीते बेफ़िक्री में जीवन को,
आज बुज़ुर्गों से उनका डर जाना चला गया।
रिश्ता था या नहीं तुम्हारे और हमारे बीच,
बंजारे दिल का छुपकर मुस्काना चला गया।
ख़्वाब रात को हैरत का सन्नाता ले आते,
फिर भी जाने कैसे नींद चुराना चला गया।
जिस्म वही है और रूह भी बदली नहीं अभी,
लेकिन जाने क्यों उनका इतराना चला गया।
अजब बात है 'अंचल' वो भी कैसे उलझ गए,
जो सुलझे थे अब ख़ुद को सुलझाना चला गया।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें