मैं गाऊँ तू चुप हो जा (गीत)

मैं गाऊँ तू चुप हो जा
मैं गाऊँ तू चुप हो जा
मैं जागूँ रे तू सो जा

धरती की काया सोई
अंबर की माया सोई
झिलमिल तारों के नीचे
सपनों की छाया सोई
मैं ढूँढूँ
हो मैं ढूँढूँ रे तू खो जा
मैं जागूँ रे तू सो जा

जाने हवाएँ कहाँ खोईं
सागर की भी लहरें स्वयं
दुनिया का सब दुखड़ा भर के
तेरी दो अँखियाँ रे क्यों रोईं
आँसू के
हो आँसू के शबनम धो जा
मैं जागूँ रे तू सो जा

आँसू तेरे मुझ को दे दे
बदले में मेरी हँसी ले ले
तेरा तो मन सुख से खेले
मेरा हृदय तेरा दुख झेले
नए बीज
नए बीज ख़ुशी के बो जा
मैं जागूँ रे तू सो जा
मैं गाऊँ तू चुप हो जा
मैं जागूँ रे तू सो जा


रचनाकार : भरत व्यास
यह पृष्ठ 294 बार देखा गया है
चलचित्र: दो आँखें बारह हाथ (१९५७)
निर्देशक: वी॰ शांताराम
निर्माता: वी॰ शांताराम
अभिनेता: वी॰ शांताराम, संध्या, बृजमोहन व्यास
गीतकार: भरत व्यास
गायक: लता मंगेशकर
संगीतकार: वसंत देसाई


यूट्यूब वीडियो

×

अगली रचना

जीवन में पिया तेरा साथ रहे


पिछली रचना

ज्योत से ज्योत जगाते चलो
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें