उठो पार्थ प्रहार करो,
ये सूरज ढलने वाला है,
क्षणिक तनिक तुम देर किए,
तो रथ निकलने वाला है।
यह गांडीव धरा रह जाएगा,
जब विजय धनुष टकाराएगा,
बाणों की बौछारों से उसकी,
यह ब्रह्मांड पूरा हिल जाएगा।
वह महावीर है, महारथी है,
वो ना रुकने वाला है,
वह दिग विजेता सूर्यपुत्र है,
वह ना झुकने वाला है।
उठो पार्थ का प्रहार करो,
सूरज ढलने वाला है,
क्षणिक तनिक तुम देर किए,
तो रथ निकलने वाला है।
ना साथ तुम्हारे मैं होता,
तो धूल तुम्हें वो चखा देता,
ब्रह्मास्त्र के तुम्हारे, पीछे
ब्रह्मांड अस्त्र चला देता।
समक्ष न उसके तुम टिक पाते,
वह ऐसा अस्त्र चलाता है,
घबरातें हैं देवराज भी,
नाम उसका जब आता है।
सारथी बन में बैठा हूँ,
ऊपर पवन पुत्र विराजे हैं,
रथ को फिर भी पीछे करता,
वह विजय धनुष को साजे है।
वह सौम्य पुरुष है, दानवीर है,
वो परशुराम शिष्य मतवाला,
कोई ना उसको रोक सका,
अब ना वो रुकने वाला है।
उठो पार्थ प्रहार करो,
ये सूरज ढलने वाला है,
क्षणिक तनिक तुम देर किए,
तो रथ निकलने वाला है।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
