आओ संकल्प करें! मन से,
हिन्दी का उत्थान करेंगे।
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण,
हिन्दी के रंग में रंग देगें।।
सकल विश्व में परचम फहरा,
हिन्दी का उत्थान करेंगे।
केसरिया फूलों की होली से,
मातृभूमि को नमन करेंगे।।
सरहद पर साज़िश करने बालों को,
सीमा पर ही दफ़न करेंगे।
शेखर भगत गुरु के बलिदानों को,
हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे।।
घर में भी बहुतेरे काफ़िर हैं,
पीठ पर ख़ंजर मार रहे।
दुश्मन के नापाक मंसूबों को,
गलबहियों कर साध रहे।
ऐसे जयचंदों का भी हम,
अब पक्का इंतज़ाम करेंगे।।
आओ संकल्प करें! मन से,
हिंदी का उत्थान करेंगे।
अपने नौनिहालों से घर पर,
हम सब श्रीगणेश करेंगे।।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
