माना तिरी नज़र में तिरा प्यार हम नहीं (ग़ज़ल)

माना तिरी नज़र में तिरा प्यार हम नहीं
कैसे कहें कि तेरे तलबगार हम नहीं

सींचा था जिस को ख़ून-ए-तमन्ना से रात-दिन
गुलशन में उस बहार के हक़दार हम नहीं

हम ने तो अपने नक़्श-ए-क़दम भी मिटा दिए
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं

ये भी नहीं के उठती नहीं हम पे उँगलियाँ
ये भी नहीं के साहब-ए-किरदार हम नहीं

कहते हैं राह-ए-इश्क़ में बढ़ते हुए क़दम
अब तुझ से दूर मंज़िल-ए-दुश्वार हम नहीं

जानें मुसाफ़िरान-ए-रह-ए-आरज़ू हमें
हैं संग-ए-मील राह की दीवार हम नहीं

पेश-ए-जबीन-ए-इश्क़ उसी का है नक़्श-ए-पा
उस के सिवा किसी के परस्तार हम नहीं


यह पृष्ठ 243 बार देखा गया है
×

अगली रचना

तुझ को सोचा तो खो गईं आँखें


पिछली रचना

जब दर्द मोहब्बत का मिरे पास नहीं था
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें