माँ सब कुछ है।
एक स्वर्णिम स्वर्ग है माँ
जन्म से मृत्यु तक के सफ़र का।
साथ रहते हुए
पग-पग पर
डगमगाती कदमों को
संभालने में
अपने वर्तमान की भी
सुध नहीं लेती
अपना भविष्य भी
न्योछावर कर देती है हमारे भविष्य को
सुधारने में।
मुसीबत के समय माँ
मज़बूत हो जाती है
चट्टान की तरह।
रास्ता भटकता हूँ
तो, नदी की तरह
रास्ता बनाती है माँ।
ममता उसकी सिंगार है
हर परिस्थिति में
कभी हार नहीं मानती माँ
हर फ़र्ज़ निभाती है
कभी नहीं थकती माँ।
परिवार को बसाना
जानती है माँ।
बावजूद,
हम बाज नहीं आते
उसका तिरस्कार करते हैं
और, ढूँढ़ते फिरते हैं
अपना चैन और अमन
कभी मंदिर
कभी मस्जिद
कभी चर्च
तो कभी गुरुद्वारे में।
पहचानो
माँ की शक्ति को
उसकी ममता को।
तब पता चलेगा
माँ!
भगवान से भी बड़ी है।
क्योंकि,
भगवान को भी वो
नौ महीने अपनी कोख में
रखने के बाद ही
उसे भी अस्तित्व में
लाती है माँ।
हाँ, माँ तुम सबकुछ हो।
माँ सब कुछ है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें