माँ (कविता)

हमारे हँसने से जो हँसती है,
रोने से जो रोती है।
है कौन भला इस दुनिया में,
ऐसी एक माँ ही होती है।

हर दुःख के साए को जिसने,
अपने आँचल में ही रोक लिया।
हर क़दम हमारे अडिग रहे,
ऐसा दृढ़ता का आलोक दिया।
भीगे न कभी अंग हमारे,
ख़ुद वो गीले में सोती है।
है कौन भला इस दुनिया में,
ऐसी एक माँ ही होती है।

हर सुख को हम प्राप्त करें,
ये दुआ हमेशा करती है।
थक कर जब वापस आते,
हर रात जो थप-थप करती है।
बचे हुए सूखे भोजन को,
हँसकर जो खा जाती है।
है कौन भला इस दुनिया में,
ऐसी एक माँ ही होती है।

हर माँ का हम ध्यान धरे,
हृदय से उसका सम्मान करे।
करुणा निधान उस सागर का,
कभी ना हम अपमान करें।
दूर कभी हम उससे होते,
हर रात जो सो न पाती है।
है कौन भला इस दुनिया में,
ऐसी एक माँ ही होती है।


लेखन तिथि : 2023
यह पृष्ठ 267 बार देखा गया है
×

अगली रचना

कर्मवीर


पिछली रचना

प्रेमिका
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें