थकी-हरी माँ
माँ, तुम्हारी हँसुली
जिसे रख आए थे पिता
बनिए की दुकान
उग रही है
दूर आसमान पर
इंद्रधनुष की तरह!
माँ, तुम्हारा छागल
जिसे छीन ले गया था
भट्ठी का मालिक
रात के चढ़ते पहर में
झन-झन बज रहा है
कीट-पतंगों के संग
पीठ पर पहाड़ ढोती माँ
माँ, तुम्हारी ख़ुशी
खिलने से पहले ही
जिसे पार गया था पाला
खिल रही है
आसमान में चाँद बन
हमारे लिए
हम सबके लिए जीती माँ
माँ, तुम्हारा आँचल
जो बिछ गया था पटवारी के पाँव पर
फैला है आसमान में चाँदनी रात की तरह
थकी-हारी माँ...!

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
